गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजाम के झाम से नहीं मिल रही निजात।

जाम के झाम से नहीं मिल रही निजात।

न्यूज समय तक

👉 जाम के झाम से नहीं मिल रही निजात।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर तथाकथित मा. समाजसेवियों का ध्यान ट्रैफिक सुधार की ओर आकर्षित करना चाहता हु।. आम जनता जिसके पास एक शहर से दूसरे शहर में आने जाने के लिए public transport ही एक माध्यम है। बांदा से कानपुर या लखनऊ तक का सफर public transport मे बहुत ही दुखदाई है। ये दोनो ही शहर बांदा और आस पास के क्षेत्र के लिए अतिमहत्वपूर्ण है खासकर करके चिकित्सा के लिए। आप सभी को भलीभांति पता है कि अति गंभीर मरीज को अगर इलाज समय से नही मिल पाता है, तो उस परिवार को इस जर्जर व्यवस्था की वजह से किसी अपने को खोना पड़ सकता है।मै मुंबई में job करता हु, विगत पिछले 5 सालों से लगातार इस समस्या का सामना कर रहा। कानपुर या लखनऊ तक बहुत ही सुगमता से पहुंच जाता हु। इसके बाद 140 किमी का सफर 7 से 8 घंटे में पूरा होता है। बहुत दुख होता है।अभी 10 दिन पहले मैं मुंबई से लखनऊ आया, उसके बाद बस द्वारा कानपुर। कानपुर से मेरा घर मात्र 90 किमी है।12 बजे बस पकड़ी और अनुमान लगाया की कुछ भी हो जाए 3 बजे तक पहुंच जाऊंगा। लेकिन 7 बजे तक सही सलामत घर पहुंच पाया। उसमे भी मुझे बिंदकी जो की आधे रास्ते में पड़ता है, वहा पर अपने दोस्त Ajay Chaurasiya की कार बुलानी पड़ी।रोड जर्जर हो चुकी है। आए दिन ट्रैक आदि पलट जाते है। रोड जाम हो जाता है। आम जनता पसीने के साथ धूल खाती हुई तपतपाती धूप में घंटो बसों का इंतजार करती है। अगर बस मिल भी गई तो जाम में फंस कर बस के अंदर कैदी की तरह बैठे रहते है।आए दिन हम सब लंबे लंबे भाषण सुनते है, बुलेट चलाई जा रही है। सफर के समय को कम किया जा रहा है। लेकिन भारत जो कि किसानों का देश है, के ग्रामीण अंचल पर आज भी public transport की व्यवस्था को दुरस्त करने पर किसी का ध्यान नहीं जाता।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप