शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधग्राम पंचायत अधिकारी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ग्राम पंचायत अधिकारी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ग्राम पंचायत अधिकारी के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या

लाखों की ज्वैलरी व नगदी के साथ डीवीआर उठा ले गये चोर

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के रानोपाली में ग्राम विकास अधिकारी के घर से चोर 6 लाख के जेवरात और 70 हजार की नकदी उठा ले गए। आरोपी इतने शातिर थे कि वह सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए। गांव से लौटा परिवार घर का ताला कटा देखकर भौचक्का रह गया। अंदर जाने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें जैसे ही चोरी होने का पता चला तो पुलिस को सूचित किया है। श्रीरामपुरम कॉलोनी के अवधूत नगर निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा बीकापुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार के साथ 13 नवंबर को अपने पैतृक गांव गोसाईगंज गए हुए थे। सोमवार को जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। उन्होंने अलमारी चेक की तो देखा कि उसमें रखा 6 लाख का गहना और 70 हजार की नकदी गायब थी। वह जैसे ही शातिरों को देखने के लिए सीसीटीवी चेक करने गए तो देखा कि उसका डीवीआर भी गायब था। नरेंद्र ने बताया कि चोर घर से सोने की पांच चेन, 8 अंगूठी, 2 लॉकेट, बच्चों का 2 लॉकेट, सोने की सुई और धागा, 1 जोड़ी बाली, 10 चांदी के सिक्के और 50 जोड़ी बिछिया चोरी हुई है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की है। पीड़ित की ओर से शिकायती पत्र भी मिला है। जांच के उपरांत केस दर्ज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप