गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरखनन माफिया रात दिन कर रहे हैं बालू का अवैध खनन।

खनन माफिया रात दिन कर रहे हैं बालू का अवैध खनन।

न्यूज समय तक

बेखौफ है खनन माफिया रात दिन कर रहे हैं बालू का अवैध खनन।

विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से खूब फल फूल रहा अवैध खनन का कारोबार।

फतेहपुर। जिले में बालू के घाटों का संचालन जोरों से हो रहा है,ललौली थाना क्षेत्र के अडावल खंड संख्या 3 व खंड संख्या 9 व उरौली खंड संख्या 7 व ओती खण्ड 3 स्थित मोरम खदान में खनन का आलम यह है कि यहां पर एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया रातों _ दिन मशीनें यमुना नदी में उतार कर अवैध खनन कराने में मस्त है। शासन द्वारा खनन मानक के अनुसार करने के सख्त आदेशों के बावजूद बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। किसकी सह पर यह आदेशों को दरकिनार कर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं।यदि देखा जाए तो अवैध कारोबार में लिप्त यह खनन माफिया मोरम घाट से लेकर खनिज विभाग के साथ परिवहन विभाग तक इनकी तूती बोलती है। तभी तो इनके हौसले इतने बुलंद है, कि रात_ दिन दर्जनों प्रतिबंधित मशीनों से यमुना नदी की बीच धारा से बेखौफ मौरंग खनन कर ओवरलोड परिवहन करते हैं। बेरोकटोक इनके ओवरलोड वाहन बिना रॉयल्टी के सड़कों पर फर्राटा भरते रात_दिन देखे जा रहे हैं । सूत्रों की मानें तो जो वाहन बाहर से आ रहे हैं, उन्हें पुलिस के मुखबिर पल-पल की लोकेशन देकर पास करवाते हैं। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका खनिज विभाग के कर्मचारियों की रहती है, क्योंकि इन्हें प्रत्येक गाड़ी से सुविधा शुल्क जो मिलता है। यही हाल विभाग की छापामार टीम का है। टीम के कई सदस्य खनन माफियाओं से सेट है, जो पूरी सूचना देते हैं। मजेदार बात यह है कि शासन को जहां करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है। वहीं प्रशासन के भ्रष्ट तंत्र से खनन माफिया रात दिन अवैध मौरंग खनन से मालामाल हो रहे हैं ।आखिर इस भ्रष्ट तंत्र के पीछे कौन है यह एक सवालिया निशान है। फिलहाल यदि इसी तरह खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहे तो भले ही वह मालामाल होते जा रहे हैं। लेकिन शासन को करोड़ों रुपए की क्षति जरूर हो रही है यह एक पेचीदा सवाल है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप