शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurखंड विकास अधिकारी स्वयं करें कार्यों का सत्यापन व समीक्षा।

खंड विकास अधिकारी स्वयं करें कार्यों का सत्यापन व समीक्षा।

न्यूज समय तक

प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिलाधिकारी ने जानी खंड प्रेरकों की हकीकत।

ग्राम व ब्लॉक स्तरीय कमेटी से समस्त प्रस्ताव पारित कराने के उपरांत जिला स्तरीय कमेटी को करें प्रेषित।

एक सप्ताह में पूर्ण कराएं शेष सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य।

समस्त ग्राम पंचायतों के आईडी व पासवर्ड किए गए पुनः रिसेट।

समस्त खंड विकास अधिकारी स्वयं करें कार्यों का सत्यापन व समीक्षा।

27 ग्राम पंचायतों से पृथक 12 ग्राम पंचायतें और बनेंगी मॉडल ग्राम पंचायत।

कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति/ जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक  मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट  में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत चिन्हित 27 मॉडल ग्रामों में कराए गए कार्यों की समीक्षा कराई जिसमें शेष छूटे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने तथा अभी तक कार्यों में शिथिलता बरते जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन वृद्धि में रोक लगाए जाने हेतु कहा। उन्होंने बताया कि तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु समस्त ग्राम पंचायतों को निदेशालय स्तर से पूरी लिमिट प्रदान कर दी गई है। उन्होंने 27 मॉडल ग्राम पंचायतों में आरआरसी कचरा वाहन तालाब सौंदर्यीकरण फिल्टर चेंबर यू टाइप नाली निर्माण व्यक्तिगत खाद गड्ढा कंपोस्ट व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक एवं संस्थाओं हेतु सोकपिट, आदि महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जिनका कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना था की समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि संबंधित समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा अपने खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया है और ना ही खंड विकास अधिकारियों को इन निर्माण कार्यों की सूचना उपलब्ध कराई, जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को कार्य को अनुश्रवण न करने के दृष्टिगत अंतिम चेतावनी देते हुए शीघ्र ही स्वच्छता समिति की बैठक ग्राम व ब्लॉक स्तर पर आयोजित कर कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा खंड प्रेरकों को सौपे गए कार्यों की जानकारी की जिसमें यह तथा संज्ञान में आया कुछ स्थानों पर बनाए गए नाडेप मानक अनुरूप निर्मित नहीं कई किए गए हैं, जिस संबंध में उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को स्वयं कार्यों का सत्यापन व समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो खंड प्रेरक कार्य नहीं कर रहे हैं अथवा उनके कार्य में शिथिलता प्रत्यक्ष रूप में दिखती है उनकी सेवा समाप्ति हेतु संस्तुति की जाए। इस संबंध में उन्होंने समस्त  सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) को खंड प्रेरकों का वेतन संबंधित खंड विकास अधिकारी के अनुमोदन उपरांत आहरित किए जाने के निर्देश दिए इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई कि अब समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों के आईडी पासवर्ड पुनः रिसेट कर दिए गए हैं और यह भी चेतावनी दी कि अब किसी भी स्तर से कोई गलत भुगतान होता है तो संबंधित पंचायत सचिव होंगे जिम्मेदार। उन्होंने कहा कि अपना आईडी पासवर्ड किसी के साथ भी न साझा न करें। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को कराए जाने वाले निर्माण कार्य के फ्लैक्स निकालकर संबंधित मॉडल ग्राम पंचायत के पंचायत घर में चस्पा करे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ऐसे सामुदायिक शौचालय को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए जिन का भुगतान किसी कारण से नहीं हो पाया है और वह क्रियाशील भी नहीं है। बैठक के दौरान उन्होंने प्लास्टिक कचरा की बहुतायत वाले ग्राम पंचायत में से असालतगंज व मुंगीसापुर ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट हेतु प्रस्ताव संबंधित खंड विकास अधिकारी को देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी प्रस्ताव ग्राम व ब्लॉक स्तरीय कमेटी से पारित होने के उपरांत ही जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब 27 मॉडल ग्रामसे पृथक 12 और ग्रामों को भी मॉडल ग्रामों की सूची में लाने हेतु प्रस्ताव पंचायती राज विभाग से चाहे गए हैं जिसमें उन्होनें नियमानुसार प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित किए जाने हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) व अन्य स्वच्छता समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप