शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरक्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की मनाई जयंती।

क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की मनाई जयंती।

न्यूज समय तक

क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की मनाई जयंती।

अमित कुमार, न्यूज समय तक फतेहपुर

फतेहपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने आज 22 मई को प्रेक्षागृह में महाराणा प्रताप की जयंती व मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं व आदर्शों को अपनाने का संदेश देने के साथ साथ क्षत्रिय समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। सोमवार को शहर के प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विजय सिंह गौर की अगुवाई मे संगठन की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती व मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही उनके निस्तारण के लिये समाज को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस दौरान सिविल सर्विस एवं अन्य परीक्षाओं के जरिये विभिन्न सेवाओं में चयनिय समाज केबेटे व बेटियों के अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित व उनके परिजनों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समाज की एकता का प्रदर्शन करने के लिये जुलूस का आयोजन किया गया। प्रेक्षागृह से निकलर जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस प्रेक्षागृह पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के वंशज जंग बहादुर सिंह मख़लू, पप्पू सिंह फौजी, प्रेमा सिंह राठौर, नगर पंचायत अध्यक्ष असोथर नीरज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख भिटौरा लल्ली सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवां सुरेंद्र सिंह गौतम आदि रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप