शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कायम अवैध वेंडर्स का दबदबा।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कायम अवैध वेंडर्स का दबदबा।

न्यूज समय तक

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कायम है अवैध वेंडर्स का दबदबा…

खाकी बनी इनकी रहनुमा आरपीएफ कारखास पशुराम यादव का चार्ज जाते ही नवनियुक्त कारखास महेश यादव ने नीलाम किया सेंट्रल स्टेशन खुद में अवैध वेंडरी कराने की दक्षता रखने वाले कारखास महेश यादव के लिए नियम कायदे सब छलावा।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह की नही सुनता ये कारखास। वसूली के लिए अलग से नियम कर रखे हैं निर्धारित। रात में दौड़ती है अवैध वेंडर्स की फौज। तभी तो कारखास महेश की हो रही मौज , खुद के विभाग के लोग ही इस कारखास के बन गए विरोधी। सूत्रों की मानें तो इस कारखास की है ऑफिसर्स से अच्छी पकड़ है। तभी इसने सेंट्रल की आजादी को रखा है जकड़ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रवींद्र वर्मा का खुद को बताता है खास इसीलिए बन बैठा कारखास, भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को निष्क्रिय करने में रहता है इसका अहम रोल।

आरपीएफ कांस्टेबल महेश यादव पर आखिर किसकी सरपरस्ती है ?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप