मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरएआरटीओ की कार्यवाही के चंद घंटों बाद फिर सजी मौरंग मंडी।

एआरटीओ की कार्यवाही के चंद घंटों बाद फिर सजी मौरंग मंडी।

न्यूज समय तक

एआरटीओ की कार्यवाही के चंद घंटों बाद फिर सजी मौरंग मंडी।

मौरंग मंडी को लेकर जिला मुख्यालय का घेराव करने के लिए तैयार: एंटी करप्शन।

चार दिनों में हो कार्यवाही नहीं एंटी करप्शन के पदाधिकारी करेंगे घेराव: अमन दीप सचान।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर।

फतेहपुर: चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में प्रतिदिन क्षमता से अधिक ओवर लोड मौरंग से लदे ट्रैक्टर और ट्रक जो की ओवरलोड मौरंग के ऊपर तिरपाल लगा कर जोनिहाँ से सठिगवा होते हुए अमौली की ओर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं। यमुना तटवर्ती क्षेत्र से जुड़े होने के कारण मौरंग माफिया प्रशासन के मिली भगत से लगातार खनिज विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे है, जिसका मुद्दा भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एंटी करप्शन एसडीसी ने उठाया था, और समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित करवाई थी, इसे बाद एआरटीओ फतेहपुर द्वारा बुधवार को सुबह कार्यवाही करते हुए चाँदपुर थाना अंतर्गत 3 और बकेवर थाना अंतर्गत 4 ओवरलोड ट्रैक्टर का लगभग 60-70 हजार प्रति ट्रैक्टर का चालान किया, परंतु अमौली मे चन्द घंटो बाद ओवरलोड मौरंग के ट्रैक्टरो की मंडी फिर से सजी दिखी, वही एंटी करप्शन एसडीसी के महानिदेशक अमन दीप सचान ने बताया मुखबिर और दलालो की सूचना पर ओवरलोड ट्रैक्टर सरहन रोड, मेला मैदान, कोरिया रोड, पर खडे दिखे, परंतु प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बना रहा है, वही महानिदेशक ने कहा कि जिले के अधिकारियों को लिखित शिकायत पत्र सौंपा जाएगा, यदि चार दिनों के भीतर मौरंग मंडी को बंद नही किया जाएगा, तो एंटी करप्शन एसडीसी के सदस्य और पदाधिकारी जमीनी संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे, जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप