गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशउद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

न्यूज समय तक

उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

कानपुर देहात उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ उद्यम पंजीकृत औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को मिलेगा रू. 5.00 लाख का दुर्घटना बीमा, औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को उद्यम पंजीकरण से मिलेगी टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट उद्यम पंजीकरण से मिलेगा एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत छूट का लाभउपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि‌ नेशनल सैम्पल सर्वे 2016 और उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जिससे निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जाता है, उस पर पंजीकृत इकाइयों की संख्या में व्यापक अंतर है, जिससे स्पष्ट है कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण के लाभ सही से मालूम नहीं है, जो निम्नवत है-1. सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू. 5.00 लाख देय है। 2. विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट।3. बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता । 4. उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना। 5. उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है। 6. भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है।7. भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित।आइये हम सभी उद्यमी व्यापारी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान दिनाँक 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक सेवा इकाइयों का निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल udyamregistration.gov.in पर उद्योग को पहचान दें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप