शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमहमीरपुरई-रिक्शा के पलटने से आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

ई-रिक्शा के पलटने से आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

न्यूज समय तक

कुलदीप सोनकर ( न्यूज़ समय तक ) संवाददाता (राठ क्षेत्र

राठ में हुआ भीषण सड़क हादसा।

ई-रिक्शा के पलटने से आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, मची चीख-पुकार।

हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के ओंडेरा रोड पर सवारियों से भरे तेज रफ्तार एक ई रिक्शा के पलटने से उसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग सड़क पर गिरकर एवं ई-रिक्शा में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।राठ कोतवाली क्षेत्र के ओंडेरा गांव का निवासी रविंद्र पाल ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविंद्र अपने गांव ओंडेरा से लगभग आधा दर्जन सवारियों को लेकर अपने ई-रिक्शा से राठ आ रहा था। तभी रास्ते में राठ कस्बा क्षेत्र के ओंडेरा रोड पर अचानक सड़क पर गड्ढा होने की वजह से तेज रफ्तार ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया जिससे ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया। सवारियों से भरे ई रिक्शा के पलटने से घायलों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला लीलावती, सावित्री , विनीता पत्नी सतीश, वैष्णवी पुत्री सतीश, काजल व रविन्द्र को आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहामामले में राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है तथा एक घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप