गुरूवार, मार्च 28, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurआग से सुरक्षा लेखन स्लोगन प्रतियोगिता।

आग से सुरक्षा लेखन स्लोगन प्रतियोगिता।

न्यूज समय तक

कानपुर देहात जनपद स्थापना दिवस पर सिठमरा में हुई आग से सुरक्षा लेखन स्लोगन प्रतियोगिता।

आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने प्रतियोगिता आयोजित कराकर बच्चों को दिलाई आग की सूचना‌ तत्काल फायर ब्रिगेड को देने की शपथ।

कानपुर देहात….बच्चे राष्ट्र की सर्वोत्तम सम्पत्ति हैं इन नन्हे मुन्ने प्यारे प्यारे बहुत सारे बच्चों को आग से राष्ट्रीय सम्पदा के बचाव के लिए जागरूकता हेतु आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जूनियर सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने किया इस अवसर पर शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आग लगने में तीन एफ फायर अर्थात चिंगारी, फ्यूल अर्थात ईंधन,फोर्स अर्थात आक्सीजन का बल के होने पर ही आग लगती है इनमें से कोई एक ना हो तो आग नहीं लगेगी आग से बचाव के लिए जलती लालटेन में तेल ना भरें, माचिस को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, जंजीर से जानवर को छप्पर के नीचे कतई ना बांधे पर तोड़ नहीं पाता है, रास्ते साफ रखें ,फायर ब्रिगेड का नंबर रखें, तालाब भरे रहने दें, खेत के चारों ओर की फसल पहले काटें जिससे दो खेतों के बीच में रिक्त स्थान बनने से आग आगे नहीं बढ़ पाती, चूल्हे की राख बुझा कर फेंके, आग सुलग रही हो तो श्रमदान करके आग को बुझा दें, रेल,सड़क और विद्युत लाइन से दूर खलिहान के छोटे-छोटे ढेर लगाएं, पानी से भरी बाल्टी रखें, धूम्रपान ना करें , जंजीर से बंधा पहिया दार ट्राली पर सिलेंडर रखें उसपर ज्वलन शील पदार्थ ना रखें आग लगने पर जंजीर का एक सिरा पकड़कर सिलेंडर मैदान में फेंक दें….

उपरोक्त प्रतियोगिता काभ गवान श्री राम और श्री लक्ष्मण जी को कंधे पर बैठे हुए दक्षिणाभिमुख सिद्ध मूर्ति श्री बजरंगबली मंदिर पर आयोजन हुआ….

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप