शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमआध्यात्मिकताअसैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, सदर अस्‍पतालों के उपाधीक्षक एवं सहायक निदेशक,...

असैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, सदर अस्‍पतालों के उपाधीक्षक एवं सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग का एक दिवसीय का आयाेेेजन

न्यूज़ समय तक

बिहार के सभी जिलोंके असैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, सदर अस्‍पतालों के उपाधीक्षक एवं सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग का एक दिवसीय उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम का आयाेेेजन

पटना 20 मार्च 2023। शिक्षा विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं समाज कल्‍याण विभाग के संयुक्‍त तत्‍वाधान में आज दिनांक 20 मार्च 2023 (सोमवार) को सुवह 10 बजे से जगजीवन राम संसदीय अध्‍ययन एवं राजनैतिक शोध संस्‍थान, सरदार पटेल मार्ग (मैगल्‍स रोड), पटना में सभी जिलों के असैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारियों, जिला अस्‍पताल के उपाधीक्षकों एवं सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा का एक दिवसीय उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विषय दिव्‍यांग बच्‍चों का दिव्‍यांगता प्रमाणपत्र, पेंशन एवं अन्‍य सुविधा से संबंधित था। आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत सरकार एवं बिहार सरकार के राजपत्र, दिशानिर्देश, अध्‍यादेश एवं अधिसूचना में वर्णित विभिन्‍न दिव्‍यांगता से प्रभावित 0 सेबिहार के सभी जिलों के असैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, सदर अस्‍पतालों के उपाधीक्षक एवं सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग का एक दिवसीय उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम 18 आयुवर्ग के बच्‍चों को सुगमता से दिव्‍यांगता प्रमाण-पत्र उपलब्‍ध करवानें हेतु दिव्‍यांगता प्रमाणीकरण, पेशन एवं अन्‍य सुविधा से संबंधित था। आज के कार्यक्रम में वक्‍ताके रूप में राज्‍य परियोजना निदेशक, बिहार सरकार, श्री अजीत कुमार साहा,सलाहकार, डॉ० शिवाजी कुमार, पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार, डॉ० मनोंज कुमार, पूर्व मुख्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, भारत सरकार, डॉ० रत्‍नेश कुमार, पूर्व निदेशक, एन.आई.एल.डी. एवं एन.आई.भी.एच. सामाजिकआधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सचिव समाज कल्‍याण विभाग, अपर मुख्‍य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बिहार सरकार, अपर राज्‍य परियोजना निदेशक, निदेशक आई.सी.डी.एस. साथ ही सभी जिलों के असैनिक शल्‍य चिकित्‍सक-सह-मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, जिला अस्‍पताल के उपाधीक्षकों एवं सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा आदि उपस्थित थे। सभी मुख्‍य अतिथि विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ताओं ने विभिन्‍न दिव्‍यांगता से प्रभावित 0 से18 आयुवर्ग के बच्‍चों को सुगमता से दिव्‍यांगता प्रमाण-पत्र, पेशन एवं अन्‍य सुविधा सुगमता से उपलब्‍ध करवाने चर्चा की। उन्‍होंने यह भी बताया कि बौद्धिक दिव्‍यांग/श्रवण दिव्‍यांग/ दृष्टि बाधित दिव्‍यांग में विशेषज्ञ उपलब्‍ध नहीं होने के कारण दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र निर्गमण काफी कठिनाई होती है। विशेषज्ञों की कमी दूर करने पर जोर दिया गया। डॉ० शिवाजी कुमार, पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन सह विख्‍यात दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ द्वारा दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप दिव्‍यांगजन के प्रमाणीकरण/ यू०डी०आई०डी० कार्ड के संबंध में बिहार सरकार एवं भारत सरकार के दिशानिर्देश/अध्‍यादेश/अधिसूचना एवं राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन बिहार सरकार पटना के कार्यालय द्वारा लिए गए निर्णय में वर्णित बिन्‍दुओ पर विस्‍तृत रूप से चर्चा की गई एवं प्रजेन्‍टेशन प्रस्‍तुत की गई। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि सभी जिलों में सभी 21 प्रकार के दिव्‍यांगजनों का प्रमाणीकरण सुगमता से उपलब्‍ध कराना चाहिए।आज के कार्यक्रम का संचालन समाज कल्‍याण विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया तथा धन्‍यवाद ज्ञापन अपर राज्‍य परियोजना निदेशक के द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप