शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमझांसीअसंतुलित कार पोल से टकराई , 2 लोगों की मौत

असंतुलित कार पोल से टकराई , 2 लोगों की मौत

लोकेशन -झाँसी रिपोर्टर -विनोद सोनी

दिनाँक -01/06/23

स्लग – असंतुलित कार पोल से टकराई 2 लोगों की मौत

एंकर- झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने कार में फँसे घायल लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिये मेडिकल कॉलिज भेजा। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी।वी/ओ.1-बताया जा रहा कि ग्राम बूढ़ा निवासी ओमकार, सिरोवन सिंह, देवास, बिठ्ठल और हरीकिशन देर रात कार से झांसी की ओर आ रहे थे। रात लगभग 12 बजे जब कार सवार उन्नाव गेट रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुँचे, तभी कार का सन्तुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद गाड़ी चला रहा युवक कार को सँभाल नहीं सका और कार रेलवे लाइन किनारे रखे सीमेण्ट के स्लीपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार के आगे का हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा तो कार के पहिये भी टक्कर लगने से बाहर निकल गये। हादसे से कार सवारों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग पहुँच गये। कार की स्थिति देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फँसे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतक ओमकार व सिरोवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात ट्रैकमैन रामअवतार ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आई और टकरा गई। इस घटना में 2 लोगों की मौके मौत हो गई 3 लोग घायल है। आशंका है कि कार में सवार लोग शराब पिए हुए थे इसलिए गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और वो टकरा गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप