शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमऔरैयाअवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़।

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़।

न्यूज समय तक

एसओजी एवं थाना अछल्दा की पुलिस टीम के संयुक्त प्रयासों से जनपद में संचालित अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़।

भारी मात्रा में अवैध असलहे हुए बरामद एवं असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस के लगे हाथ दो आरोपियों को भी पुलिस एवं एसओजी टीम ने धर दबोचा।

औरैया…..पुलिस ने जनपद औरैया में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम औरैया व थाना अछल्दा पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे (04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने व 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड) एवं असलहा बनाने के उपकरण,कारतूस सहित निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार कर लिया… बताते चलें कि जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत तथा मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर मंगलवार को जनपद की एस0ओ0जी0 टीम व थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना अछल्दा अन्तर्गत घसारा नहर पुल के पास बने नहर विभाग की खण्डहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों मे राहुल कुमार पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा जनपद औरैया एवं शिवम पुत्र रविंद्र सिंह निवासी ग्राम तुर्कपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने व 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड ,कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 121/23 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 122/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम ने बताया किगिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ के दौरान बताया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा तमंचा उपलव्ध कराने की इच्छा जाहिर की गयी थी जिसके कारण हम लोगो ने दो तीन दिन से पैसा कमाने के लालच में पडकर अवैध असलाह बनाने का काम शुरू किया था, हमने कुछ पुराने तमंचों की मरम्मत के साथ-साथ नये तमंचे तैयार किये हैं। हम दोनो व्यक्ति मिलकर इन असलहों को बनाकर बेचकर अधिक पैसा कमाने के लिए यह सब काम कर रहे थे गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड 2. 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने, 02 अदद तमंचा 12 बोर, . 06 कारतूस जिंदा 12 बोर, 01 खोका कारतूस 12 बोर 04 खोका कारतूस 315 बोर, 3 कारतूस 38 बोर, दो जिन्दा कारतूस 5.56 बोर, असल बनाने के कलपुर्जे व सामग्री अर्धनिर्मित 06 अदद नाल बनाने के गोल पाईप छोटे व बङे, 01 हथौङी लोहा, चपटी तिकोनी व गोल 08 अदद रेती लोहा, 01 अदद सङासी, व 02 अदद प्लास, 04 अदद छोटी बङी छेनी, 03 अदद लोहे की छोटी व बङी सुम्मी व छेद करने की ड्रिल मशीन, 08 अदद छोटी व बङी रिंच, 10 अदद लोहे की मोटी पतली राङ, व छोटी बडी 04 लोहे की पत्ती, 02 अदद लकड़ी की चाप, 01 अदद लोहे की निहाई कोयला गर्म करने की , 01 अदद आरी लकङी काटने की , 01 अदद आरी लोहा काटने की, 01 ग्रांइडर मशीन, 04 रेगमाल के टुकङे, 01 अदद कोयला गर्म करने वाली पंखा मशीन, 01 लोहे की फुकनी, 01 अदद एलईडी चार्जिंग वाली लाईट आदि बरामद किए हैंउपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने मेंएसओजी औरैया के प्रभारी उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार,आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, ,आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी सर्वेश, आरक्षी सुभाष,आरक्षी आकाश, आरक्षी ललित, आरक्षी विजय, आरक्षी विजयकान्त, आरक्षी दुष्यंत फौजदार, आरक्षी गोविन्द, आरक्षी सुबोध,आरक्षी ओमजी पांडेय, एवं अछल्दा थाने की पुलिस टीम मेंउ0नि0 कालीचरण, उ0नि0 सतीश चन्द्र, उ0नि0 अवधेश तिवारी, का0 अमित पाल, का0 उपेन्द्र कुमार, का0 दीपक कुमार का सराहनीय योगदान रहा….

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप