शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरअवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश।

अवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश।

न्यूज समय तक

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश,दो नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर।

फतेहपुर आज दिनांक- 19.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमित कुमार मिश्र द्वारा मय हमराह संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग मो0 नसीम पुत्र मो0 हनीफ निवासी सैय्यदवाड़ा बाकरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र 48 बर्ष को एक अदद तंमचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया। कडाई से पूछताछ करने व निशानदेही पर मो0 राज पुत्र राजू निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र 24 को एक अदद तमंचा 315 बोर ,एक अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा पास में ही बने हुए रखे 4 अदद तमंचा देशी नाजायज 315 बोर व 3 अदद तमंचा देशी नाजायज 12 बोर बरामद हुए व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास

मो0 राज पुत्र मो0 राजू निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 24 बर्ष1- मु0अ0स0- 0132/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर।2- मु0अ0सं0- 0228/2021 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर।3- मु0अ0सं0- 0378/2021 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर4- मु0अ0सं0- 0379/2021 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर5- मु0अ0सं0- 0380/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर6- मु0अ0सं0- 0502/2021 धारा 2/3 उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर7- मु0अ0स0- 280/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर8- मु0अ0सं0- 0093/2021 धारा 380, 511 भादवि थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर9- मु0अ0स0- 0289/2017 धारा 379, 411 भादवि थाना थरियांव जनपद फतेहपुर10- मु0अ0सं0- 0126/2018 धारा 379, 411 भादवि थाना हथगांव जनपद फतेहपुर11- मु0अ0सं0- 0325/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना घाटमपुर जनपद दक्षिणी (कमिश्नरेट कानपुर नगर)12- मु0अ0सं0- 0110/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना महाराजपुर जनपद पूर्वी (कमिश्नरेट कानपुर नगर)13- मु0अ0सं0- 0111/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना महाराजपुर जनपद पूर्वी (कमिश्नरेट कानपुर नगर)14- मु0अ0स0- 0155/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात15- मु0अ0स0- 0156/2020 धारा 307, 399, 401 भादवि थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात16- मु0अ0स0- 0157/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात17- मु0अ0स0- 0173/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात

मो0 नसीम पुत्र मो0 हनीफ निवासी सैयदवाड़ा बाकरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 48 वर्ष1- मु0अ0स0- 0243/1996 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर2-मु0अ0स0- 0798/1996 धारा 294 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर3- मु0अ0स0- 0799/1996 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर4- मु0अ0स0- 0416/1996 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर6- मु0अ0स0- 0419/1996 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर7- मु0अ0स0- 0443/1996 धारा 3 उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर8- मु0अ0स0- 280/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर

बरामदगी का विवरण :— 7 अदद तंमचा देशी 315 बोर नाजायज व 03 अदद तंमचा नाजायज 12 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 5 अदद तंमचा अर्द्वनिर्मित 315 बोर व तमंचा बनाने की फैक्ट्री अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप