न्यूज़ समय तक आगरा होलिका दहन के अवसर पर थाना न्यू आगरा चौराहे पर आगरा से ‘ट्री मैन’ का संदेशआगरा के ‘ट्री मैन’ त्रिमोहन मिश्रा, उनके साथी सनी राजपूत, टिंकू ठाकुर पर्यावरण संरक्षण और यातायात को लेकर लगातार जागुरूक कर रहे हैं उन्होंने होलिका दहन पर भी थाना न्यू आगरा चौराहे से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, नशे में वाहन न चलाएं और आए दिन हो रहे दुर्घटना पर भी चिंता व्यक्त की और संदेश दिया कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना जीवन सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। होली के अवसर पर पेड़ों पर प्रहार कम करें उन्हें कष्ट न पहुंचाएं अग्नि देने के लिए गाय के गोबर के उपलों का प्रयोग करेंट्री मैन का संदेश :”हेलमेट और सीट बेल्ट एक संस्कार हैजो लापरवाही के चालान और यमराज दोनों से बचाता है””आइए हम सभी मिलकर इस पावन पर्व पर सपत लें और आगे आएं।”लोगों को करते रहेंगे जागुरूक आगरा के ट्री मैन, आगरा (उत्तर प्रदेश, इंडिया)