होम्योपैथिक मे ही चिकनगुनिया का इलाज संभव है
न्यूज़ समय तक कानपुर डॉक्टर अतुल मिश्रा 40 दिन से बीमार चल रहे, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अघ्यक्ष और समाज सेवी श्री ओम द्विवेदी के निवास स्थान पर आज होम्योपैथिक के वरिष्ठ डाक्टर अतुल मिश्रा जी मिलने गये।द्विवेदी जी चिकनगुनिया वायरस से पीड़ित हैं, और जोड़ों में असहनीय दर्द की वजह से चल नहीं पा रहे हैं, अतुल मिश्रा ने सिद्धनाथ बाबा से उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की। और कहा कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो,और फिर से समाज सेवा के कार्यों को करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ,डॉक्टर अतुल मिश्रा जी कानपुर में पांच जगह मरीजों को रोज देखते हैं,बृहस्पतिवार को केवल उन्नाव और लखनऊ में मरीजों को देखते हैं,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी से अच्छी होम्योपैथिक चिकित्सा देना उनकी प्राथमिकता है,चाहे मरीज गरीब ही क्यों ना हो,गरीब मरीज को बिना पैसे से इलाज करते हैं,उनका कहना है कि चिकनगुनिया और डेंगू से किसी गरीब मरीज को पैसे की वजह से इलाज के बिना मरने नहीं देगें,गरीब मरीज ठीक हो जाएगा तो वह पैसे से लाख गुना ज्यादा दुआएं देगा,