शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरहॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव...

हॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव के निर्देशन में कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व ग्राम प्रधानों का हुआ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर तेलियानी – दिनांक 17 से 18 नवम्बर 2023 को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से परियोजना तेलियानी अंतर्गत हॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व ग्राम प्रधानों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में सेक्टर सुपरवाइजर मधुर तिवारी ,सुमन सिंह ,सरोज पॉल सहयोगी संस्था वैन लीर फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग आदि के द्वारा किया गया I इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेलियानी परियोजना अंतर्गत संचालित 164 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में दिनांक 17 से 18 नवम्बर 2023 तक गरमा गरम भोजन के निर्माण व वितरण के मेन्यू , लाभार्थियों के लिए खाद्यान की मात्रा , केंद्रों की लोकेशन के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से भोजन पकाने ,खाद्यान भण्डारण एवं पंचायतों के सहयोग से भोजन पकाने ,परोसने व वितरण सुनिश्चित करने हेतु संसाधनों की व्यवस्था के साथ विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई, साथ ही भोजन की गुणवत्त्ता , पकाने से लेकर परोसने के पूर्व व पश्चात व्यक्तिगत स्वक्छ्ता के बारे में विस्तार से बताया गया I परियोजना समन्वयक अनुभव गर्ग द्वारा विभागीय कार्यकर्ताओं को ग्राम प्रधानों व बेसिक शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर मुख्य रूप से जोर दिया उन्होंने बताया की इस योजना के पुनः प्रभाव में आने से आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों की उपस्थिति पर भी सकारात्मक व अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे पोषण के साथ शाला पूर्व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा I
इस सम्पूर्ण उन्मुखीकरण कार्यक्रम के समापन के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल द्वारा बताया गया की यह विभाग की एक महत्वपूर्ण सेवा है जिसमें समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को भारत सरकार के नवीनतम आदेशानुसार गर्म पका हुआ भोजन दिया जाना है I

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments