हुसैनगंज थाना पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित व्यक्ति पहुंचा पुलिस अधीक्षक की चौखट
परश्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर जनपद के थाना हुसेनगंज क्षेत्र के अंतर्गत लालीपुर गांव के निवासी बदलू पुत्र सुंदर ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए बताया कि बीते 07 सितंबर को रात्रि करीब 11:30 बजे के आस पास उसकी बहू रोशनी देवी पत्नी रविंद्र कुमार उसके घर पर थी व पीड़ित भी घर पर था तथा पीड़ित का पुत्र रवेंद्र कुमार परदेश में रहता है। पीड़ित ने बताया कि तभी उसकी बहू रोज रोशनी देवी के मायके ग्राम ईसापुर मजरा डीघ थाना कोतवाली बिंदकी के निवासी अमन पटेल पुत्र जैनेंद्र पटेल पीड़ित की बहू रोशनी देवी को मोबाइल संपर्क के जरिए बहला फुसलाकर कहीं लिवा ले गए हैं जहां पीड़ित ने बताया कि उसकी बहू रोशनी देवी उम्र करीब 20 वर्ष उसके घर से जाते समय घर पर रखे जेवरात व नगदी 35000 रुपए भी उठा ले गए।पीड़ित ने बताया कि काफी खोजबीन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली तो पीड़ित ने बहू रोशनी देवी के मायके में सूचना दिया जहां पीड़ित के बहू के भाई शिवचंद्र आया और बहू का भाई तथा पीड़ित ने काफी तलाश की परंतु कोई पता नहीं चला एवं पीड़ित ने बताया कि रोशनी देवी के पास फोन भी पकड़ा गया जहां उसके फोन के डाटा के द्वारा अमन पटेल का भी डिटेल निकला जहां पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए आरोपियों की तत्काल खोजबीन कराए जाने एवं कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग की है।।
