सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशऑटोहिस्ट्रीशीटर अपराधी लाल जी गुर्जर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

हिस्ट्रीशीटर अपराधी लाल जी गुर्जर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

इटावा: हिस्ट्रीशीटर अपराधी लाल जी गुर्जर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या*.. इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसो थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमंतपुरा में लाल जी गुर्जर नाम के हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लाल जी गुर्जर के आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं है. उसके परिजन भी इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं, जिससे यह बात स्पष्ट हो कि हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या क्यों की है.जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि हनुमानपुरा में लाल जी गुर्जर नामक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया लाल जी गुर्जर सहसो थाने का हिस्ट्रीशीटर था. 34 ए नंबर से लाल जी की हिस्ट्रशीट खुली हुई थी. लाल जी के खिलाफ सहसो थाने में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. लालजी के खिलाफ दर्ज मामलों में दुराचार (रेप), मारपीट, शराब तस्करी, गुंडा एक्ट के अलावा अवैध असलाह लेकर लोगों को धमकाने के मामले दर्ज हैं.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi