बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमकानपुरअनोखाहिंदी दिवस की धूम

हिंदी दिवस की धूम

हिंदी दिवस की धूम, कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन शंकरगढ़। क्षेत्र के सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी को बढावा देने के लिए प्रेरणा दी गई।* *सावित्री हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज में छात्राओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता और पोट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति सिंह द्वितीय स्थान पर संध्या विश्वकर्मा तथा तीसरे स्थान पर प्रियांशी रहीं। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में क्रमह नीलम सिंह, तनु शुक्ला तथा रीता सिंह रहीं। पोट्री प्रतियोगिता में प्रथम तनु शुक्ला को तो द्वितीय स्थान शशि सिंह को मिला। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कॉलेज के डायरेक्टर डॉ विनोद त्रिपाठी ने सभी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कॉलेज की तरफ से क्षेत्र के पत्ती देवी इंटर कॉलेज में मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित सभी शिक्षिकाओं व छात्राओं का हेल्थ चेकअप करते हुए उन्हें एएनएम जीएनएम कोर्स के बारे में जानकारी दी गई।आयोजन में प्रिंसिपल अमिता सिंह, प्रो. भावना शुक्ला, प्रो. सुजाता सिंह व जीवेस त्रिपाठी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi