न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *हारामऊ गांव स्थित गौशाला में अज्ञात कारणों से दो गौवंशो की हुई मौत सूचना पर पहुंची रूरा पुलिस इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह अपनी पुलिस बल के साथ* हारामऊ गांव स्तिथ गौशाला में अज्ञात कारणों से दो गौवंशों की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिसदरअसल पूरा मामला रुरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव स्तिथ गौशाला का है।जहां अज्ञात कारणों से दो गौवंशों की मौत हो गई।वहीं रविवार को करीब दो बजकर तीस मिनट बवाल की आशंका के चलते सूचना पर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के हिमांशु बजरंगी,पवन अग्निहोत्री,राम त्रिवेदी,भरत एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष अखिल दुबे,जिला महामंत्री शुभ त्रिवेदी,गोपाल यादव लकी दुबे आदि तमाम हिन्दू मौजूद रहे