बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमलखनऊहादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, त्वरित राहत कार्य के दिए...

हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, त्वरित राहत कार्य के दिए निर्देश

न्यूज़ समय तक

हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, त्वरित राहत कार्य के दिए निर्देश

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: दिनांक: 16 सितम्बर, 2023

शनिवार की सुबह आलमबाग रेलवे कॉलोनी में एक पुराने मकान की छत ढहने से पांच लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।
रेलवे कॉलोनी के इस पुराने मकान की छत ढहने से 40 वर्षीय सतीश चन्द्र, 35 वर्षीय सरोजनी देवी, 13 वर्षीय हर्षित, 10 वर्षीय हर्षिता और 5 वर्षीय अंश की मृत्यु हो गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो, इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments