बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधहाईटेंशन तार की चपेट में आने से भैंस की मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से भैंस की मौत

न्यूज़ समय तक

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से भैंस की मौत

बसखारी अंबेडकर नगर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई।जिसे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही करार देते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के तिगोड़ियां गांव के पास नहर के किनारे हाईटेंशन बिजली की सप्लाई जा रही थी।ठीक उसी के नीचे एक दूसरा तार खंभा जिसमें विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी का तार टूट कर लटका हुआ था। मौके पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार नीचे वाले तार में टच हुआ तो दूसरे तार में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गयी। आपूर्ति शुरू होते ही तार के पास महेंद्र यादव पुत्र संत प्रसाद यादव निवासी डड़वां हरैया की भैंस चर रही थी। जिससे वह लटके हुए तार की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।भैंस की मौत से नाराज ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौजूद एक प्राइवेट लाइनमैन को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र ने बताया कि मामले में भैंस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments