न्यूज़ समय तक कानपुर हर शो मे कानपुर का नाम लेकर अपने शहर को याद कर शुरूआत करते है- हेमंत पाण्डेय (हास्य व्यंग्य कवि)**5 देशो मे शो कर चुका हू अब तक*देश व विदेश मे कानपुर का नाम रोशन करने वाले हास्य व्यंग्य के कवि हेमंत पाण्डेय ने आज श्री ओम द्विवेदी के निवास स्थान पर आकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया। बता दें कि समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी चिकनगुनिया वायरस से पीड़ित हैं और जोड़ों में दर्द की वजह से चल नहीं पा रहे हैं,उन्होने अपने सम्बोधन मे उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की बाबा भोले नाथ से कामना किया व कहा कि हम अब तक दुबई, थाइलैंड, ओबान, सऊदी अरब व आस्ट्रेलिया सहित 5 देशो की यात्रा कर कविसम्मेलन कर चुका हू। जल्द ही अमेरिका मे बातचीत चल रही है, अब तक लाफ्टर चैनल, लपेटे मे नेता जी,कवि युद्ध आदि टी वी शो के कार्यक्रम मे भाग ले चुका हू। इस समय लपेटे मे नेता जी एक बहुत लोकप्रिय कवि सम्मेलन चल रहा है जिसमे नेताओ पर कटाक्ष किया जाता है। कानपुर की जनता का ह्दय से घन्यवाद देता हू जिनके सहयोग और आशीर्वाद से आज देश व विदेश जाने का सौभाग्य मिला है। कवि हेमंत पाण्डेय ने श्री ओम द्विवेदी को पुष्पगुच्छ देकर जल्द स्वस्थ होने की कामना किया। पत्रकार वार्ता मे प्रमुख रूप से दीप द्विवेदी,मान सिह,सुनील कुमार मिश्रा,जय नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।