हरी झंडी दिखाकर गाड़ी रवाना किया उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना ने
न्यूज़ समय तक दिलीप कुमार मिश्राविशेष संवाददाता श्री सिद्ध सनातन समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की शुरुआत मलिक गेस्ट हाउस, रामादेवी से विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय सतीश महाना ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि जिस गणेश लक्ष्मी की पूजा हम साल भर करते है, उसे सम्मान के साथ विदा करना चाहिए। सिद्ध स्नातक समिति सराहनीय कार्य कर रही है। वार्ड 29 ओम पुरवा में चिन्हित जगहों से मूर्तियों को लेकर लोडर के माध्यम से गंगा जी मे विसर्जन करवाया गया। जिसमे प्रमुख रूप से शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताभ पाण्डेय, संजय कुमार,लाला त्रिवेदी,सुरेन्द्र अवस्थी, भवानी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष सिंह, विपिन, राज चौधरी,राहुल बाबा,अमन कुमार शिवम गुप्ता साथ रहे।पार्षद जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि स्वयं गंगा जी में जाकर विसर्जन करे मूर्तियों का अनादर नही करना चाहिए। हर वार्ड से भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर मूर्ति इकटठा करके गंगा जी पहुंचाने का काम किया है।