सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरहरदोई के सूचना अधिकारी नहीं दे पा रहे मांगी गई सूचना

हरदोई के सूचना अधिकारी नहीं दे पा रहे मांगी गई सूचना

*योगी शासन काल मे हरदोई जनपद के जिम्मेदार जनसूचना अधिकारी जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत तैय समय सीमा पर नही उपलब्ध करा रहे मांगी गई सूचनाएं**हरदोई जनपद के जनसूचना अधिकारी लोग आवेदन कर्ताओ को गलत जानकारी उपलब्ध कराने में माफिल*हरदोई /बिलग्राम तहसील क्षेत्र में पंचायती राज विभाग राजस्व विभाग में शिक्षा विभाग में सैकड़ों जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई सूचनाओं के आवेदन किए जाते है जिसमे जिमेदार जनसूचना अधिकारी लोग आवेदन को लम्बित रखते है या फिर मांगी गई सूचना में गलत जानकारी अवगत कराते है जिस सम्बंध में प्रथम अपील अधिकारी कार्यालय में सैकड़ों अपील पड़ी है लेकिन जिले के अपीलीय अधिकारी ने एक भी अपील का निस्तारण नही कराते है आपको बताते चले कि हरदोई बिलग्राम ब्लाक के जरसेनामऊ के योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला पुत्र चन्द्रशेखर शुक्ला ने अपने पिता के नाम से अपने घर मे फर्जी तरह से इंटर तक स्कूल चला रहे है गांव के लोगो ने श्याम सिंह को बताया कि योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों का फार्म दूसरे स्कूल आर्ट साइड में भरते है और बच्चों साइन्स साइड की पढ़ाई कराते है और उनके अभिभावकों से साईंस साइड की पढ़ाई कराते है जिससे बच्चे परीक्षा देने में असफल रहते है पण्डित चन्द्रशेखर स्मृति सीनियर सेकेंड्री स्कूल को सरकार द्वारा कोई मान्यता नही दी गई और स्कूल में डिग्री धारक कोई अध्यापको की नियुक्ति किए गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फरुखाबाद के रहने वाले श्याम सिंह को दी जिस पर श्याम सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी मांगी 30 दिन का समय बीत जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने श्याम सिंह को मांगी गई जानकारी उपलब्ध नही कराई जिस पर श्याम सिंह ने प्रथम अपीलीय अधिकारी के सामने अपनी अपील प्रस्तुत की है जरसेनामऊ के ग्रामीणों ने श्याम सिंह को जानकारी दी कि योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला दिनाक 1/9/2021 को बच्चों से एक साल की पूरी फीस जमा करा ली है जब योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला को जानकारी प्राप्त हुई कि श्याम सिंह ने हमारे स्कूल पर आर टी आई लगा दी है तो योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला ने अपने बचाव के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से साठ गाँठ करके स्कूल बन्द कर दिया है जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय व जनसूचना अधिकारी महोदय शिक्षा माफिया योगेश शुक्ला पर कार्यवाही करने की वजह बचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है अब सवाल यह उठता है कि जनसूचना अधिकारी महोदय व जाच टीम के अधिकारी लोग श्याम सिंह को सही जानकारी अवगत कराते है या फिर शिक्षा माफिया योगेंद्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला को बचनाकर गलत जानकारी अवगत कराने की कोशिश करेगे

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi