न्यूज़ समय तक संवाददाता असीम खरे कानपुर सागर हाईवे 34 N H में। हमीरपुर सुमेरपुर के बीच नारायणपुर गांव में दो डंपर आपस में भिड़े भीषण टक्कर के कारण डंपरों में आग लगी एक डंपर सवारी ले जाते हुए ऑटो से टकराया सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया आग लगने के कारण जान बचाने के लिए ड्राइवर बाहर कूदा और दूसरे डंपर से टकराकर के मौत हो गई