न्यूज़ समय तक हमीरपुर सुमेरपुर का ऐतिहासिक तीजा मेला संपन्न हुआ। अब ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर! न्यूज़ समय तक ब्यूरो असीम कुमार खरे हमीरपुर’हमीरपुर’ सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए बांदा, महोबा के साथ जिले का फोर्स तैनात किया जाएगा। सदर सीओ एवं मौदहा सीओ की अगुवाई में सभी की आमद पशु बाजार मेला मैदान में बनाई गई अस्थाई मेलाकोतवाली में होगी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले की सुरक्षा के लिए बांदा, महोबा के साथ जिले का पुलिस बल तैनात होगा। इसके अलावा तीन सेक्शन पीएसी भी मेले की सुरक्षा के लिए तैनात होगी। एक फायर दस्ते के साथ यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। कस्बे के पशु बाजार, मेला मैदान, नेहा चौराहा, छोटी बाजार, बस स्टॉप, रामलीला मैदान में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीमें लगातार कस्बे में भ्रमण में रहेंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।