न्यूज़ समय तक हमीरपुर सागर हाइवे में तेज रफ्तार का कहर जारी कानपुर बिधनू क्षेत्र के अफजलपुर गांव में हाइवे से सटे घर में जा घुसा डंफर दो घरों को चीरता निकल गया डंफर घर में सो रहा परिवार बाल बाल बचा परिवार के मुताबिक डंफर चालक सो रहा था और कंडक्टर नशे में धुत होकर चला रहा था वाहन तेज आवाज होने पर इलाकाई ने परिवार को टूटे घर से निकाला बाहर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व परिचालक को लिया हिरासत में थाना बिधनू का है पूरा मामला