न्यूज़ समय तक हमीरपुर-:युवक की हत्या से इलाके में हडकंप मचा
गांव के बाहर झाडियों में मिला युवक का शव,परिजन हत्या कर शव फेके जाने का लगा रहे आरोप,शनिवार को अज्ञात लोग युवक को बाइक में बैठाकर ले गए थे,परिजनों ने तमाम खोजबीन के बाद पुलिस को दी थी लापता होने की सूचना,बिवांर थानाक्षेत्र के चकदहा गांव का मामला….।। भारत नेशन हमीरपुर से जिला चीफ ब्यूरो दिलीप कुमार की रिपोर्ट