न्यूज़ समय तक संवाददाता सृष्टि सोनी
हमीरपुर भरुआ सागर हाईवे रोड में चांदोसी क्षेत्र जिला मुख्यालय हमीरपुर रोड में भीषण हुआ दो ट्रकों का आमने सामने एक्सीडेंट दोनों ही गाड़ियों के चालक और परिचालक दोनों बहुत ही अजीब तरह से जख्मी हो गए जिसका प्रशासन और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पता लगाया तथा दोनों गाड़ियों को चालको को सीएचसी हमीरपुर में इलाज करने के लिए भेजा हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर करने के लिए प्रशासन तैयारी पर है
