न्यूज़ समय तक हमीरपुर में विधवा महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या. हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र हमीरपुर मेरापुर में सोमवार दोपहर को एक महिला का शब मिला जिसकी पहचान सरिता निषाद गौरा देवी नई बस्ती निवासी उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में है पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अपने टीम के साथ वह डॉग स्क्वाड के साथ मौके वारदात पर पहुंची. पुलिस कर रही है हत्या की जांच स्थानीय निवासियों के अनुसार सरिता के पति राम सहारे निषाद लगभग 5 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी जिसके एक लड़की भी है जिसकी देखरेख उसकी दादी करती है पति के मृत्यु के बाद सरता किसी व्यक्ति संतोष सोनकर निवासी कुसमरा के संपर्क में थी वह व्यक्ति शराब पीकर मारता भी था जिससे सरिता ने उसे कुछ दिनों से दूरी बनाई हुई थी पुलिस ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी विशेष सूत्रों से मालूम पड़ा है की हत्या कर भाग व्यक्ति सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है हमीरपुर से ब्यूरो असीम कुमार खरे वह राजेंद्र कुमार निषाद न्यूज़ समय तक हमीरपुर



