सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरहमीरपुर में पशुओं पर लापी वायरस का कहर पशु विभाग हुआ सक्रिय

हमीरपुर में पशुओं पर लापी वायरस का कहर पशु विभाग हुआ सक्रिय

न्यूज़ समय तक

श्रृष्टि सोनी संवाददाता ।

भरुआ सुमेरपुर,।
रविवार को क्षेत्र के ग्राम पारा-रैपुरा में एक पशुपालक की पालतू गाय में लंपी वायरस जैसे लक्षण पाए जाने के बाद सोमवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गांव का दौरा करके बीमार गाय का परीक्षण किया और गांव के सभी पशुओं का टीकाकरण कराकर गांव में छिड़काव शुरू कराया है। उपचार के बाद गाय की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

पारा-रैपुरा निवासी राजीव लोचन प्रजापति की पालतू गाय के शरीर में बड़े-बड़े चकते उभर आए हैं। रविवार को पशु चिकित्सकों की टीम ने पूर्व प्रधान बिहारीलाल प्रजापति की सूचना पर गांव पहुंचकर उपचार शुरू किया। सोमवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.देवेंद्र सिंह यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुर सचान, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ.आरबी यादव, राकेश शुक्ला के साथ गांव पहुंचे और बीमार गाय का परीक्षण करके टीकाकरण आदि उपचार किया। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद गाय की हालत में सुधार है। ऐतिहात के तौर पर गांव के सभी पशुओं का सघन टीकाकरण शुरू कराया गया है। साथ ही गांव में पशुपालकों के घरों में दवा का छिड़काव शुरू कराया है। पशु चिकित्सकों के अनुसार बीमार गाय में लंपी वायरस जैसी बीमारी फिलहाल नहीं दिख रही है। फिर भी गाय को क्वारंटीन करके सुबह शाम निगरानी की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को बीमारी के प्रति जागरूक करके सावधान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments