संवादाता , श्रृष्टि सोनी
भरुआ सुमेरपुर।
आकाशीय बिजली गिरने से बिवांर थानाक्षेत्र के मवईजार में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। तीसरे झुलसे को बाइक से अस्पताल ले जा रहे युवक को सामने से बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भी गंभीर घायल हो गया। दोनों का छानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
शनिवार शाम करीब 4:00 बजे बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। मवईजार के रामबाबू प्रजापति के नलकूप के पास पेड़ों के नीचे बैठे चरवाहा पप्पू कुशवाहा उर्फ अनीस (35), बदलू कुशवाहा (50) और रामजीवन कुशवाहा (45) पर अचानक बिजली आ गिरी। तीनों झुलसे लोगों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में छानी के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पप्पू और बदलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर झुलसे रामजीवन को गांव निवासी सुनील बाइक से लेकर जा रहा था। उसे कल्ला के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे सुनील भी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
