न्यूज़ समय तक हमीरपुर
असीम खरे ब्यूरो की न्यूज़ समय तक हमीरपुर दो कारआपस में टकराई दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुला पुलिस बल मौके पर हमीरपुर नगर के कालपी चौराहे में गाड़ी संख्या अप 91 वी 1165 एवं गाड़ी संख्या 7842 दोनों आमने-सामने टकरा गई जिसमें दोनों गाड़ियों के एयर बैग खुल जाने के कारण किसी को जान मन का नुकसान नहीं हुआ और हल्की चोटें आई जैसे सदर कोतवाली पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच देवेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर मौजूद थे मौके पर चौराहे पर लगा हुआ जाम भी पुलिस ने सकुशल हटवाया कालपी चौराहा के लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की