न्यूज़ समय तक हमीरपुर बोलोरो गाड़ी चोरी होने का मामला हमीरपुर शहर गौरा देवी नई बस्ती ईद गाह के पास का मामला है ईद गाह के पास एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी उसके आसपास भी कई गाड़ियां खड़ी थी एक गाड़ी बोलेरो 12 तारीख की रात चोर चुरा के ले गए गाड़ी के मालिक धनंजय यादव प्रधान बछरौली ने बताया कि की रात में मैं गाड़ी को लाक करके खड़े की थी जब आज सुबह 8:30 बजे जब देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं थी जिसकी सूचना अभी पुलिस को देने जा रहे हैं चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती चली जा रही हैं कहीं ई रिक्शा कहीं गाड़ियां ठंड का फायदा उठाकर चोर चोरी कर रहे गाड़ी मालिक ने बताया कि उसमें गाड़ी के सारे कागजात वह काफी डीजल भरा हुआ था आसपास के सभी लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गए अगल-बगल के लोगों पर आक्रोश देखा गयाअसीम खरे न्यूज समय तक हमीरपुर
