न्यूज़ समय तक संवाददाता असीम खरे हमीरपुर से चौंकाने वाली खबर 🚨हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ौरी गांव में शराब के ठेके में महिला समूह ने तोड़फोड़ की। 100 से अधिक महिलाओं ने शराब के ठेके को घेर लिया और शराब की बोतलें और पाउच लाठी-डंडों से नष्ट किए। 🍾 महिलाएं शराब की बोतलें रोड पर फेंक रही थीं, और ठेके में मौजूद सेल्समैन जान बचाकर भाग निकला।🚨 गांव में शराब ठेके को लेकर महिलाओं में गुस्सा बढ़ा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने में जुटी है।