कानपुर ब्रेकिंग
हंसपुरम में चोरी करने पहुंचे बदमाशों ने बंद घर में की शराब पार्टी,,नशे में चूर एक बदमाश वही सोया
कानपुर के नौबस्ता से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
बीती देर रात बंद पड़े घर में चार चोर ताला तोड़कर चोरी करने पहुंचे थे।
चारों ने बंद पड़े घर में शराब पार्टी की इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शराब पार्टी के दौरान एक चोर इतना नशे में हो गया, कि वह बेडरूम में ही सो गया।
उसके बाकी के तीन साथी चोरी का सामान लेकर फरार हो गए।
लेकिन एक चोर वहीं पर सोता रहा। चोर कीमती जेवरात, और 1.45 लाख नकद और एक बोरा सरसो ले गए हैं।
सुबह पड़ोसियों ने मेनगेट का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी