शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurसड़कों पर शोहदों को अब कमिश्नरेट पुलिस सिखाएगी सबक।

सड़कों पर शोहदों को अब कमिश्नरेट पुलिस सिखाएगी सबक।

न्यूज समय तक

कानपुर से बड़ी खबर …….ठेले, खोमचे, चाय के होटल और पान गुमटियों पर जमावड़ा लगाकर अड्डेबाजी करने वालों पर कानपुर कमिश्नरी पुलिस की टेढ़ी नज़र, लिया बड़ा फैसला। सड़कों पर खड़े होकर धुंए के छल्ले उड़ाने वालों पर मंडराया संकट, खाकी करेगी कार्रवाही। पान और चाय की दुकानों पर लगने वाले जमावड़े के खिलाफ आज से चलेगा अभियान, सख्ती से निपटेगी कमिश्रेट पुलिस।

तेज तर्रार एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह संभालेंगी कमान, बर्दाश्त नहीं की जाएगी सड़कों पर अराजकता, होगी सख्त कार्रवाही। सड़क किनारे गाड़ियां लगाकर जाम छलकाने वाले भी इस अभियान में रहेंगे रडार पर, मुसीबत में पड़ सकते हैं ‘कार में बार’ बनाकर मस्ती करने वाले शौकीन। शहर में सड़कों पर शोहदों को अब कमिश्नरेट पुलिस सिखाएगी सबक, जमावड़ा लगवाने वाले दुकानदारों पर भी चलेगा पुलिस का डंडा। फजलगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाले फास्टफूड के ठेलों के बाहर सड़कों पर शाम ढलते ही लग जाती हैं लग्जरी कारों की लाइनें, जहां चखने के साथ टकराते हैं जाम: सूत्र कमिश्नरेट पुलिस के इस अभियान से बदल जाएगी शहर की दिशा और दशा, शाम ढलते ही पार्कों में भी लगता है बेवड़ों का जमावड़ा, दहशत में रहती हैं राहगीर महिलाएं।

धुंए के छल्ले, जाम के झाम में पड़ने पर पुलिस करेगी काम तमाम …..

कड़ी कार्रवाही करने के लिए तैयार हो गई तेज तर्रार टीम, रखेगी हर गतिविधि पर नज़र।

खाकी अब नहीं बर्दाश्त करेगी सड़कों पर अराजकता, कसेगी नकेल।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप