न्यूज़ समय तकब्यूरो शिवकरन शर्माकानपुर देहात*स्पोर्टस स्टेडियम माती में तरणताल संचालित, इच्छुक कराए रजिस्ट्रेशन*कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० खेल भवन लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात, स्पोर्टस स्टेडियम में तरणताल का संचालन दिनांक 15 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है । इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, कार्यलय से सम्पर्क स्थापित कर मासिक शुल्क 300 रु० प्रति माह जमा करके इसका लाभ उठा सकते है। अभ्यार्थी को जनपद के चिकित्सक से फिटनेस मेडिकल सर्टीफिकेट लाना अनिवार्य है। तरणताल का संचालन प्रातः व सांयकाल पाली में किया जायेगा ।