न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *नवीपुर स्थित अमूल्य दूध फैक्ट्री के अंदर लोडिंग ठेकेदार ने नीम के पेड़ में गमछे से लगाई फांसी, मौत।* *कंपनी प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस व जैनपुर चौकी पुलिस।* *मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर जांच में जुटी।* *पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा।* *परिजनों ने पैकिंग इंचार्ज अमित कुमार पर कमीशन मांगने व प्रताड़ित करने का लगाया आरोप।* *परिवारी जनो ने कंपनी प्रबंधन पर भी लगाए गंभीर आरोप* । *परिवारी जनो का आरोप इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद जहां घटना हुई वहां आस पास कैमरा क्यों नहीं मौजूद।* *परिवारी जनों ने आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग की*