शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurस्ट्रीट चिल्ड्रेन एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जागरूकता अभियान।

स्ट्रीट चिल्ड्रेन एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जागरूकता अभियान।

न्यूज समय तक

स्ट्रीट चिल्ड्रेन एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकने, पुनर्वास हेतु रूरा रेलवे स्टेशन एवं बाजार क्षेत्र में किया गया जागरूकता अभियान।

कानपुर देहात जनपद के चिन्हित हाॅट स्पाॅट पर नेहा जैन, जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी, चन्द्र भूषण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अनामिका मिश्रा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग से अभिनव पांडे, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, संरक्षण अधिकारी, संदीप यादव, सहायक लेखाकार, अर्पित वर्मा, पुलिस विभाग ए0एच0टी0यू0 से उप निरीक्षक, राजेन्द्र बाबू, हेड कांस्टेबल देवेश कुमार, आनन्द कुमार, आशुतोष कुमार, महिला आरक्षी शकुन्तला देवी, रूरा थाना से कांस्टेबल संजीव कुमार की संयुक्त टीम द्वारा कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में बस स्टैण्ड एवं होटल आदि जगहों पर स्थित बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हाॅट चिन्हित किये गये तथा यात्रियों, दुकानदारों को चिन्हित किया गया। अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य हैं इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं करना चाहिये क्योकि भिक्षावृत्ति किसी भी समाज के लिये व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अभिशाप है इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन रूरा केे वेंडर से बातचीत की गयी, वेंडर द्वारा बताया गया कि कोई भी बच्चे यहां बाल मजदूरी नहीं करते हैं। संरक्षण अधिकारी द्वारा सभी यात्रियों, दुकानदारों एवं व्यवसायियों से अपील की कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों एवं किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त या भीख मांगते हुये देखें तो तुरन्त चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंम्बर 1098, 181, 1090, 112 पर सूचित करें। ए0एच0टी0यू0 थाना प्रभारी ने बताया कि शासन स्तर के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाई जा रही हैं, जिसमें ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है, वो जिला प्रोबेशन कार्यालय कमरा नं0-105 कलेक्ट्रेट परिसर, कानपुर देहात में आकर संपर्क करें, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप