सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurस्टेशनों पर पौध व वृक्षारोपण कर मनाया गया मास्टर्स डे

स्टेशनों पर पौध व वृक्षारोपण कर मनाया गया मास्टर्स डे

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *स्टेशनों पर पौध व वृक्षारोपण कर मनाया गया मास्टर्स डे*देश भर के स्टेशन मास्टरों के 1953 में स्थापित एकमात्र संगठित निकाय ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 फ़रवरी को रूरा रेलवे स्टेशन पर पौध व वृक्षारोपण कर व पी सिवन पिल्लई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर *स्टेशन मास्टर्स डे* मनाया गया l स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार ने बताया कि देश भर के स्टेशन मास्टरों द्वारा स्टेशन मास्टर कॉमरेड स्व श्री पी सिवन पिल्लई जी की स्मृति में स्टेशन मास्टर्स डे प्रत्येक वर्ष 25 फरवरी को मनाया जाता है l इस वर्ष आइस्मा के प्रयागराज मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय जी के निर्देशन में *2047 विकसित भारत निर्माण में भारतीय रेल व स्टेशन मास्टर की भूमिका* विषय पर सरकारी व अर्ध सरकारी दर्जनों विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रूरा, अकबरपुर, रसूलाबाद, कानपुर देहात, कानपुर शहर के दर्जनों विद्यालयों ने प्रतिभाग लिया है l विजेताओं को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा 28 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा l इसमें कक्षा एक से लेकर पांच तक के छात्र प्राथमिक वर्ग व कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किये हैं l संगठन के इस प्रकार के कार्य बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे l मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मास्टर्स डे के उपलक्ष्य में प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों द्वारा स्टेशन की सुंदरता, साफ सफाई व हरियाली के लिए पी सिवन पिल्लई जी की स्मृति में छायादार पेड़,पौधे व गमले सहित पौधे लगाये गये जिसके लिए *एक पेड़ आइस्मा के नाम* मुहिम संगठन द्वारा चलाया गया l मण्डल कोषाध्यक्ष स्टेशन मास्टर रूरा विनय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि महाकुम्भ की व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर पूरे मण्डल के स्टेशनों पर आज वृक्षारोपण किया जा रहा है और ये कार्यक्रम साल भर ऐसे ही चलता रहेगा जहाँ स्टेशन मास्टर हर महीने पौधारोपण करते रहेंगे l इस दौरान स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार,स्टेशन मास्टर विनय कुमार विश्वकर्मा, राघवेंद्र प्रताप,पॉइंट्समैन शंकरलाल व विवेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments