न्यूज समय तक
स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
इस आयोजन के माध्यम से छात्रों एवं छात्राओं को किया गया जागरूक।
औरैया.. बुधवार को जनपद औरैया में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप गंभीर अपराधों एवं विभिन्न प्रकार की बुराइयों के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का जनपद औरैया के समस्त थाना क्षेत्रों में चयनित कुल 17 विद्यालयों में आयोजन किया गया इस आयोजन के माध्यम से छात्रों एवं छात्राओं को वक्ताओं ने अपराध की परिभाषा बताते हुए जागरूक किया गया…. बताते चलें कि उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के छात्र/छात्राओं को ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेन्स तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम समस्त जनपदों में पुलिस व शिक्षा विभाग से सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों से युवाओं को लड़ने के लिये कानूनी शिक्षा के साथ जागरूक कर तैयार किया जाना है। जिस क्रम में आज दिनांक 15.03.2023 को जनपद औरैया पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानान्तर्गत चयनित कुल 17 विघालयों में कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित विषयों पर किया गया। आज का मुख्य विषय अपराध की परिभाषा,अपराध के प्रकार ,अपराध की रोकथाम के तरीके, अपराध की रोकथाम मे पुलिस की भूमिका, अपराध की रोकथाम मे समाज का दायित्व, अपराध की रोकथाम मे पुलिस का सामाजिक दायित्व, सामुदायिक पुलिसिंग की परिभाष एवं स्वरूप के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर 100 आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक आज के पाठ को समझाया गया।