स्कूल प्रशासन और कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाय गंभीर आरोप कानपुर देहात -: ग्रामीणों का आरोप बच्चो को नही मिला एक बार भी कोविड के दौरान मिलने वाला छात्र छात्राओं को राशन ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची मीडिया कर्मियों के कैमरा चलने पर मचा हड़कंपबड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालय में मिली अनियमितताबच्चो ने कहा समय पर नहीं आते शिक्षकग्रामीणों का कहना बच्चों को राशन न मिलना भ्रष्टाचार का सच कर रहा उजागरकानपुर देहात के विकास खंड झींझक के प्राथमिक विद्यालय कस्तूरी पूर्वा का पूरा मामलान्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ कानपुर देहात