कानपुर ब्रेकिंग
स्कूल गईं 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता।
सुबह 7 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी दोनों छात्राएं।
हंसपुरम स्थित ए.एन अंबेडकर स्कूल के लिए निकली थी दोनों छात्राएं।
सूचना पर पहुंचीं पुलिस जांच में जुटी। जगह-जगह कैमरा चेक किया गए कैमरा बच्चियों की लोकेशन हंसपुरम के पंडित चौराहे तक लोकेशन प्राप्त हुई पंडित चौराहे के बाद लोकेशन नहीं प्राप्त हुई फिलहाल पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है इधर बच्चियों के माता-पिता बहुत ही परेशान दिखे अब कहां तक पुलिस खोजबीन कर पा रही है और कब तक सूचना मिलेगी उसको कुछ कहा नहीं जा सकता
नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके का मामला।