गुरूवार, जनवरी 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurस्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठन करने के निर्देश

स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठन करने के निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *अपर जिलाधिकारी ने की जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक।**स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठन करने के निर्देश।*जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्कूल वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी स्कूलों में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के शीघ्र गठन करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी,नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन चालकों के चरित्र प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन कराया जाए। पंजीकृत स्कूल वाहनों की फिटनेस,परमिट सहित अन्य मानकों को पूरा कराया जाए,जिन वाहनों के फिटनेस अथवा परमिट फेल है,उन पर बच्चों का परिवहन न होने पाए। परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 548 स्कूल वाहन पंजीकृत है, फिटनेस अथवा परमिट फेल वाहनों के वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है, समय-समय पर प्रवर्तन के द्वारा सीज करने की कार्रवाई की जाती है। बैठक में विद्यालय में अनुबंध पर संचालित वाहनों में मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने कहा स्कूलों में निजी वाहनों से आने वाले छात्रों की भी सूचना एकत्र की जाए, साथ सुरक्षा हेतु कार्य योजना बनाई जाए। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन करने व सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी, सोमलता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi