कानपुर ब्रेकिंग… कानपुर
सिविल लाइंस मर्चेंट चेम्बर के करीब स्कूटी और बाइक की भीषण भिड़ंत, जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी की गाड़ी के सामने ही हुआ हादसा, पॉस इलाके में अंधेरा और पेड़ की टहनियां सड़क पड़े होने से हादसा, पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल। नगर निगम की लापरवाही से आये दिन होते हैं हादसे। सड़क पर हमेशा रहता है वीआईपी मूवमेंट।