सोनौली बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों से भारी चूक
गोरखपुर एयरपोर्ट पर कारतूस संग नेपाल का पूर्व सैनिक गिरफ्तार, पुलिस व खुफिया एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
उमेश तिवारी
महराजगंज
नेपाल के पाल्पा जिले के रहने वाले पूर्व सैनिक को हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु जाना था। गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इंडिगो के 180 सीट वाले बोइंग विमान से रवाना होना था लेकिन जैसे ही वह चेकिंग के लिए एयरपोर्ट पहुंचा जांच के दौरान उनके बैग से इंसास राइफल (5.56) बोर के तीन कारतूस मिले। मामले में पुलिस व एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
बताते चलें कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा इंसास राइफल के तीन कारतूस के साथ नेपाल के एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। पाल्पा जिले के रहने वाले पूर्व सैनिक कृष्णा पौडे़ल को हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु जाना था। विमानन कंपनी इंडिगो के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर एम्स थाना पुलिस आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूर्व सैनिक से पूछताछ कर रही है। पाल्पा के पिपलडांडा गांव के रहने वाले नेपाली सेना के पूर्व सैनिक कृष्णा पौडे़ल को इसी फ्लाइट से बेंगलुरु जाना था। गुरूवार की दोपहर 12.30 बजे कृष्णा पौडे़ल गोरखपुर पहुंचा। चेकिंग के दौरान उसके पास से इंसास राइफल (5.56) बोर के तीन कारतूस मिले। इंडिगो के अधिकारियों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट निदेशक के साथ सुरक्षाकर्मियों को दी। चेकिंग काउंटर पर ही कृष्णा पौडे़ल को रोक लिया गया। घंटों पूछताछ के बाद एम्स थाना पुलिस को सौंपा गया। इंडिगो के सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह की तहरीर पर एम्स थाना पुलिस ने नेपाल के पूर्व सैनिक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है।
देर रात तक खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ
नेपाल के पूर्व सैनिक को इंसास राइफल के कारतूस कहां से मिले, उसकी मंशा क्या थी, यह जानने के लिए पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो कृष्णा पौडे़ल ने बताया कि उसके पास राइफल का लाइसेंस है। गलती से कारतूस बैग में आ गया। वह बेंगलुरु में अपने परिचित से मिलने जा रहा था।
एक माह पहले पकड़ा गया था रेस्टोरेंट संचालक
एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान तीन अगस्त 2023 को सुरक्षा कर्मियों ने देवरिया, लार के भीखम छपरा गांव के वरुण राज तिवारी को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। देवरिया शहर में रेस्टोरेंट चलाने वाले वरुण को स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली जाना था। स्कैनिंग के दौरान उसके पर्स से 7.65 बोर का एक कारतूस बरामद होने के बाद एम्स थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।
भारत नेपाल सीमा पर चल रही चौकसी की खुली पोल
कृष्णा पौडे़ल ने पूछताछ में पुलिस कर्मियों को बताया कि वह सोनौली के रास्ते गोरखपुर आया है। बैग में कारतूस बरामद होने के बाद बार्डर पर बरती जा जा रही चौकसी पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते 13 मई 2023 को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर सिद्धार्थनगर के खुनवा बार्डर से भारत में दाखिल हो गई थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान नेपाल के पूर्व सैनिक के बैग से तीन कारतूस बरामद हुए हैं। एम्स थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।