न्यूज समय तक
मुख्य विकास अधिकारी ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम आदि की समीक्षा की,दिए निर्देश।
समस्त खंड विकास अधिकारी अमृत सरोवरों पर बैनर व सेल्फी स्टैंड लगवाते हुए सोशल मीडिया पर #Selfie with AmritSarovar हैश टैग के साथ फोटोग्राफ करें अपलोड।
इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी को अपनी धरती को हरा भरा और बेहतर बनाने का संकल्प लेना चाहिए:-मुख्य विकास अधिकारी।
कानपुर देहात मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में दिनांक 22-04-2023 को विश्व पृथ्वी के अवसर पर सेल्फी विथ अमृत सरोवर कार्यक्रम हेतु की गई तैयारियों को परखा गया एवं परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सचिव एवं तकनीकी सहायकों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अमृत सरोवर की साफ सफाई का कार्य आज ही करवाते हुए निर्धारित बैनर व सेल्फी स्टैंड लगाए जाने हेतु जगह का चिन्हांकन कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि दिनांक 22-04-2023 को अमृतसरोवर पर मनरेगा श्रमिक, ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट, तकनीकी सहायक, सचिव, स्वयं सहायता समूहों की दीदीयां, बीसीसखी, प्रधान एवं मा० जनप्रतिनिधियों आदि को विशेष आमंत्रण दिया जाए ताकि कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रतिभाग किया जाये। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अमृत सरोवर पर कम से कम 50 सेल्फी बैनर फोटोग्राफ सहित सोशल मीडिया हैंडल पर #Selfie with AmritSarovar हैश टैग के साथ ट्वीट करें एवं जलवायु परिवर्तन, पौध रोपण, जल संचयन आदि पर गोष्ठी करते हुए संकल्प पत्र के साथ सभी को शपथ दिलाए एवं कराए गए कार्यक्रम की विज्ञप्ति समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करवाएं।उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास खंड स्तर पर समस्त कार्यक्रम प्रातः7 बजे से 11 बजे तक अवश्य पूर्ण करें एवं विकास खण्ड स्तर पर कराए गए कार्यक्रम की समस्त फोटोग्राफ्स संकलित करते हुए पीपीटी के माध्यम से उपायुक्त मनरेगा कार्यालय में प्रेषित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।बैठक में परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सचिव एवं तकनीकी सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया।